Tuesday 4 July 2017

जिओ के ग्राफ पर गहरा असर


जिओ के ग्राफ पर गहरा असर



जिओ आज के समय में वह नेटवर्क बनकर उभरा है जिसने इन्टरनेट की सर्विस को दूर- दूर तक पहुचाया , साथ ही लोगो को उसकी फ्री सर्विस प्रदान करायी  .  जहा एक तरफ यह फ्री सर्विस को प्रदान करा रहा वही इसको  कुछ तकनिकी समस्याओं  का सामना भी करना पड़ा

         यह कहना गलत नहीं होगा लोग जिओ का उपयोग केवल सस्ते डाटा के रूप में कर रहे है और यदि डाटा का मूल्य बढ़ा तो इसके ग्राहकों में  कमी आएगी हालाकि बाकी कंपनी भी फ्री डाटा ऑफर को ला रही है .जिससे जिओ को नकसान पहुच सकता है


कुछ तथ्य जिससे जिओ की गिरावट हो सकती है –



1-    लोग जिओ का उपयोग फ्री डाटा के रूप में कर रहे है , अगर इसका मूल्य बढ़ा ,तो इसमें गिरावट आ सकती है  

2 -  जिओ के नेटवर्क में कुछ तकनिकी समस्याओं के कारण लोगो को मुश्किल

3 -   कॉल कनेक्ट होने में परेशानी होना

4- कॉल का बार-बार  ड्रॉप्ड हो जाना

5 – साउंड हियरिंग में प्रॉब्लम आने से ग्राहकों को परेशानी होना





जिओ ने अपनी सर्विस फ्री रूप में चलाई जिससे लोग उससे जुड़ पाए बाद में जाकर यह सर्विस सस्ते दामो पर हो गयी . ग्राहक जिओ का उपयोग दूसरी सिम के रूप में कर रहे है . जिसका कारण बेहतर इन्टरनेट सेवा है मगर अब यह सर्विस कम होती दिख रही है क्योकि अब लोगो के पास बेहतर इन्टरनेट के साधन उपलब्ध हो चुके है . यह इन्टरनेट के फ्री साधन एयरटेल , वोडाफ़ोन व बीएसएनएल की और से दिये जा रहे है .

         यह कहा जा सकता है की आने वाले दिनों में जिओ में गिरावट आएगी अब इस गिरावट को जिओ अपनीं सुविधाओं से कैसे  रोकता है ये आने वाला वक्त ही बतायेगा